नई दिल्ली- गौतम अडाणी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि ओडिशा में हुए रेल हादसे से वे काफी दुखी हैं। अडाणी ने कहा कि इस रेल हादसे में जिन मासूमों ने अपने माता-पिता को खोया है, अडाणी ग्रुप उन बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगा। बताते चलें कि शुक्रवार, 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौतम अडाणी ने अपने ट्वीट में क्या लिखा
गौतम अडाणी ने रविवार को शाम करीब 5 बजे एक ट्वीट किया। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन ने अपने ट्वीट में लिखा, ”उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।”