फ्लिपकार्ट पर चल रही मोबाइल्स की बम्पर आफ़र, 5G फोन पर 22 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर चल रही मोबाइल्स बोनांजा सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में तगड़े डिस्काउंट के साथ जबर्दस्त फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने का आपके पास आखिरी मौका है। अगर आप 20 से 25 हजार रुपये की रेंज में एक नया 5G फोन लेना चाह रहे हैं, तो Realme 10 Pro+ 5G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 27,999 रुपये है। बोनांजा सेल में आप इसे 14 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट कैशबैक भी दे रही है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर आपको 22,000 रुपये तक का भी फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी इस फोन में 93.65% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी दे रही है। रियलमी का यह फोन 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। खास बात है कि फोन में 8जीबी तक की डाइनैमिक रैम भी दी गई है। इससे जरूरत पड़ने पर फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है।

इस फोन में आपको Mali G68 GPU के साथ डाइमेंसिटी 1080 5G चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- हाइपरस्पेस, डार्क मैटर और नेब्युला ब्लू में आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *