ब्रिटेन से इस वक्त एक बड़ी सामने आ रही है. पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के सांसद पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है, पद से इस्तीफा देने के बाद जॉनसन ने कहा, मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने का बहुत दुख है. मैंने मेयर और सांसद दोनों के रूप में यहां के लोगों की सेवा की. यह मेरे लिए काफी सम्मानजनक रहा, बता दें कि पार्टीगेट कांड की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने ब्रिटेन के सांसद पद से इस्तीफा दिया है. कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई थीं. जॉनसन पर ब्रिटेन की संसद में गलत बयानबाजी करने का भी आरोप लगाया गया था
Former U.K. Prime Minister Boris Johnson says he’s quitting as a UK lawmaker after being told he will be sanctioned for misleading Parliament, reports The Associated Press
— ANI (@ANI) June 9, 2023