शुरुआत में एक्टिंग करने के इनके निर्णय से कोई खुश नहीं था लेकिन बाद में इन्होंने इसे ही अपना सबसे बड़ा प्लस पॉइंट बना लिया. फोटो देखक शायद आप इस सितारे को पहचान गए होंगे.
यदि नहीं तो आइए, बताते हैं…
ये हैं साउथ के सुपर स्टार नवीन कुमार गोवडा यानी की यश. यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटका में हुआ था. यश के पिता कर्नाटका स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में ड्राइवर के तौर पर काम किया करते थे. यश ने जब एक्टिंग की इच्छा जाहिर की तो परिवार वाले उनकी इस बात को लेकर खुश नहीं थे.
यश की इच्छा को देखते हुए परिवार ने हामी भर दी. 16 साल की उम्र में यश बैंगलोर आए और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया. लेकिन प्रोजेक्ट बंद हो गया. इसके बाद इन्होंने थिएटर ग्रुप जॉइन कर लिया और एक्टिंग की शिक्षा भी ली. (instagram/yash)
एक वक्त ऐसा भी था जब वे बैकस्टेज काम करते थे और इसके लिए उन्हें सिर्फ 50 रुपये मिला करते थे. साल 2005 में यश ने टीवी शो ‘उत्तरायन’ से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘नंदा गोकुला’ किया, जिसमें वे राधिका पंडित के साथ नजर आए.
टीवी की दुनिया में पहचान बनाने के बाद यश ने साल 2007 में फिल्म Jambada Hudugi में सर्पोटिंग कलाकार के तौर पर शुरुआत की. साल 2008 में ‘रॉकी’ से उन्हें काफी पहचान मिली.
यश को आज उनकी फिल्म ‘केजीएफ’ के लिए हर कोई पहचानता है. यश की इस फिल्म ने सफलता के नए रिकॉर्ड कायम किए. आज यश के नाम से फिल्में बिकती हैं. यश ने अपनी साथी कलाकार राधिका से साल 2016 में शादी की थी और इनके 2 बच्चे हैं.