रायपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जांच पुलिस कर रही है। युवक की मौत कैसे हुई इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, मगर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद ये स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई। सामाजिक कार्यकर्ता का नाम संदीप यादव है। संदीप अमेठी के रहने वाले थे। बीते 7-8 सालों से रायपुर में रहकर कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर काम कर रहे थे। उन्हें जानने वालों ने बताया कि बीते-एक दो दिनों से वो किसी का फोन कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। जब उनके कुछ परिचित उनसे मिलने घर पहुंचे तो भीतर कमरे में संदीप का शव मिला।
संदीप प्रदेश में NGO से जुड़े थे।
संदीप अवंति विहार इलाके के एक फ्लैट में रह रहे थे। पुलिस को खबर दी गई। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। चश्मदीदों के मुताबिक संदीप का शव वॉशरूम और बेड के पास पड़ा था। देखकर लगा मानों यहीं तबीयत बिगड़ने की वजह से गिर पड़े होंगे और फिर सिर पर चोट लगी वो उठ नहीं पाए। घर पर अेकेले ही थे किसी को खबर नहीं लगी। उनके दोस्तों ने जब देखा कि कॉल मैसेज का जवाब नहीं मिल रहा तो घर जाकर देखने पर उनकी मौत की बात सामने आई।