भारतीय मूल के उद्योगपति और लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली ने सोमवार को उनकी कंपनी के फ्यूचर प्लान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लुलु ग्रुप भारत में पहले ही 20,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. उनके अलग-अलग कामों से देश में 22,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी मिली है.
लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली ने कहा कि देश के अलग-अलग शहरों में डेस्टिपनेशन मॉल खोलने पर कंपनी 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. तेलंगाना के उद्योग मंत्री के. टी. रामा राव की मौजूदगी में उन्होंने राज्य में भी 3,500 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता जताई. इसमें राज्य के अंदर 300 करोड़ की लागत से एक डेस्टिनेशन मॉल भी शामिल होगा.
लुलु ग्रुप अब देश में डेस्टिनेशन शॉपिंग मॉल खोलने जा रहा है. डेस्टिनेशन शॉप्स, स्टोर या मॉल ऐसे रिटेल प्लेस होते हैं, जहां लोग सिर्फ शॉपिंग करने के इरादे से ही जाते हैं, क्योंकि इन स्टोर या मॉल में या तो लोगों को स्पेशल डिस्काउंट मिलता है या पूरी तरह से छुट्टी मनाने के लिए अच्छा खासा स्पेस और वातावरण होता है. डेस्टिनेशन स्टोर को आप डिकैथलॉन या आइकिया स्टोर से समझ सकते हैं.
लुलु ग्रुप का कहना है कि उन्होंने देश में शॉपिंग मॉल, होटल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स में 20000 करोड़ का निवेश पहले से किया है. अब कंपनी इसे बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने अहमदाबाद में एक मॉल बनाना शुरू किया है, जबकि चेन्नई में एक और मॉल तैयार हो रहा है.