महिलाएं स्किन को संवारने के लिए फेशियल करवाना शुरू कर देती हैं। फेशियल एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें स्किन को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है। फेशियल स्टेप्स की वजह से ब्लड सर्कुलेशन बूस्ट होता है। ऐसे में स्किन रिलैक्स हो जाती है। फेशियल के बाद चेहरा पूरी तरह से ग्लो करने लगता है। हालांकि, कुछ महिलाओं की शिकायत रहती है कि फेशियल के बाद भी उनका चेहरा डल दिखता है। अगर फेशियल करवाने के बाद भी चेहरे पर ग्लो नहीं आ रहा है, तो इसका मतलब साफ है कि स्किन केयर सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। यहां कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से चेहरे पर ग्लो नहीं आता।
पानी कम पीना
फेशियल के बाद भी चेहरे पर ग्लो नहीं आ रहा है तो इसका मतह है कि आप खुद को सही तरह से हाइड्रेट नहीं रख रही हैं। त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज करने के लिए खूब सारा पानी पीना जरूरी है। फेशियल के बाद खूब पानी पीएं और ऐसा कम से कम 2-3 तक करें।
धूप के संपर्क में आना
फेशियल के बाद कुछ दिन तक धूप के डायरेक्ट संपर्क में आने से बचना जरूरी है। फेशियल के बाद कम से कम हफ्ते भर के लिए धूप में जाने से बचें। कुछ ज्यादा जरूरी काम हो तो चेहरे को पूरी तरह से कवर करने के बाद घर से निकलें। डायरेक्ट धूप में जाने पर स्किन रेडनेस की परेशानी हो सकती है।
गर्म पानी से नहाना
फेशियल के बाद हॉट शॉवर या फिर सोना बाथ लेने से बचें। इसी के साथ जब फेशियर करवा कर आए हों उस दिन चेहरे पर साबुन या फेस वॉश ना लगाएं। कोशिश करें कि अगले दिन आप नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ करें।
टचिंग से होगी परेशानी
अगर आपकी आदत भी चेहरे को बार-बार टच करने की है तो ये आदर आपके चेहरे का ग्लो छीन सकती है। फेशियल के बाद चेहरे पर गंदे हाथ लगाने से गंदगी चेहरे पर चिपक सकती है। जिसकी वजह से दाने और मुंहासे हो सकते हैं।