मध्यप्रदेश में हायर सेकेंडरी 11 वीं बोर्ड में टॉपर रहे “अमिताभ जैन” आज है छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव……

योगेश यादव-

मुख्य सचिव अमिताभ जैन  अविभाजित मध्यप्रदेश में हायर सेकेंडरी 11वीं बोर्ड में वे टॉपर रहे हैं। दिनांक 30 नवंबर 2020 को छत्तीसगढ़ शासन के 12वें मुख्य सचिव के रूप में पदस्थ, अमिताभ जैन का जन्म 21 जून 1965 को दुर्ग में हुआ। उनकी स्कूल शिक्षा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा से हुई है। भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात अमिताभ जैन ने दिल्ली आई.आई.टी. से एम.टेक की डिग्री प्राप्त की हैं। 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमिताभ जैन की पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में जून, 1990 में हुई। जिला प्रशासन में उन्होंने नीमच, बैकुंठपुर तथा ग्वालियर में कार्य किया। इसके बाद उन्होंने राजगढ़, छतरपुर, होशंगाबाद में कलेक्टर के रूप में सेवाएं दी। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पश्चात् अमिताभ जैन रायपुर और बिलासपुर में कलेक्टर रहे।अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ शासन में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के दायित्वों का निर्वहन किया है। विगत चार वर्षो से राज्य के वित्त सचिव रहने से पूर्व उन्होंने राजभवन, वाणिज्य एवं उद्योग, लोक निर्माण, जनसम्पर्क, आबकारी, वाणिज्यिक कर (जीएसटी), वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, गृह जेल, परिवहन, जल संसाधन विभागों में कार्य किया है। भारत सरकार में सात वर्षीय प्रतिनियुक्ति के दौरान श्री जैन वाणिज्य मंत्रालय में डायरेक्टर/संयुक्त सचिव तथा लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन में मिनिस्टर (आर्थिक) भी रह चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *