पटना में कार के नीचे दबी एक छात्रा को बचाना युवक को काफी भारी पड़ गया. गांधी मैदान थाने की पुलिस ने उस शख्स को ही उठा लिया जिसने छात्रा को बचाया था. मामला शहर के रामगुलाम चौक के पास का है.
जहां एक तेज रफ्तार कार ने निजी कोचिंग की छात्रा को ठोकर मार दिया था. जिसके बाद छात्रा कार में फंस गयी थी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची गांधी मैदान की पुलिस ने छात्रा को बचाने वाले युवक को ही पकड़ लिया.
कार ड्राइवर हो गया फरार
दरअसल, ठोकर लगने के बाद छात्रा को कार में फंसा देख वहां आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग छात्रा को निकालने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान यहां एक ऑटो ड्राइवर और ऑटो में बैठा यात्री उसे निकालने के लिए पहुंचे. उन्होंने छात्रा को कार से बाहर निकाल दिया. लेकिन, इसी बीच कार ड्राइवर किसी तरह चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
बचाने वाले युवक को ही पुलिस ने लिया पकड़
घटना के कारण सड़क जाम हो गई. लेकिन ट्रैफिक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. हंगामा होता देख मौके पर गांधी मैदान थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहुंचे. जहां पुलिस ने छात्रा को निकालने वाले यात्री को ही पकड़ लिया और फिर गाड़ी में बैठाने लगे. इसके बाद उसे थाने लेकर चले गए.
क्या बोले थानेदार
इस मामले में थानेदार ने बताया कि युवक पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगा. जिसके बाद उसे सिर्फ पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. वहीं, जिस ऑटो में युवक सवार था, उसके ड्राइवर ने कहा कि वह बचाने के लिए गया था, लेकिन पुलिस ने उसे ही पकड़ लिया.