आरआरआर’ के फैंस के लिए एक खुशखबरी और एक परेशान करने वाली बात सामने आई है। दरअसल, ‘आरआरआर’ लेखक और एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म के सीक्वल से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।
विजयेंद्र प्रसाद ने इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा उसे सुनकर फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे रिएक्ट करें। एक तरफ, वह खुश भी हैं और दूसरी तरफ परेशान भी। लेकिन, सवाल यह उठता है कि विजयेंद्र प्रसाद ने ‘आरआरआर 2’ से जुड़ा ऐसा कौन-सा खुलासा किया है? आइए जानते हैं।
विजयेंद्र प्रसाद का खुलासा
विजयेंद्र प्रसाद ने एक तेलुगू टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी कि ‘आरआरआर’ के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “हम राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में दोनों सितारे होंगे और इसे हॉलीवुड फिल्मों की तरह बनाया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि फिल्म के सीक्वल के लिए हॉलीवुड निर्माता को जोड़ा जाए। वहीं संभावना ये भी है कि इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली नहीं करें। बल्कि उनकी देखरेख में कोई और करे।”
महाभारत पर काम शुरू करेंगे एसएस राजामौली
विजयेंद्र प्रसाद ने आगे बताया, ‘एसएस राजामौली ‘एसएसएमबी 29’ का काम पूरा करने के बाद ही ‘आरआरआर 2’ पर काम शुरू कर सकते हैं। ‘एसएसएमबी 29’ में महेश बाबू हैं और यह फिल्म ‘आरआरआर’ से कहीं ज्यादा बड़ी होगी। ‘एसएसएमबी 29’ खत्म करने के बाद एसएस राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर काम शुरू करना चाहते हैं।