कई बार महिलाएं अपरलिप्स और आसपास के हिस्से के बाल साफ करवाने के लिए कई तरह की टेक्नीक का इस्तेमाल करती है। जिससे होठों के आसपास की स्किन में कालापन दिखने लगता है। जो कि देखने में काफी भद्दा लगता है। अगर चेहरे पर इस तरह के डार्क स्पॉट नजर आ रहे हैं तो उन्हें घर के कुछ सिंपल से नुस्खों को ठीक किया जा सकता है। बस रोजाना इन्हें आजमाकर देखें।
लगाएं नींबू का रस
नींबू का रस किसी कटोरी में लेकर उसमे शहद मिलाएं। अब इस मिक्सचर को होठों के आसपास लगाकर छोड़ दें। करीब आधे घंटे बाद इसे कॉटन बॉल्स में रोज वाटर मिलाकर साफ करें। रोजाना इस उपाय को अपनाने से कुछ ही दिनों में स्किन का रंग साफ हो जाएगा और स्किन भी नेचुरली मॉइश्चराइज हो जाएगी।
आलू के रस में मिलाएं हल्दी
कच्चे आलू के रस से डार्क स्पॉट आसानी से चले जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास टाइम की कमी है तो बस कच्चे आलू का छोटा टुकड़ा लेकर उस पर एक चुटकी हल्दी छिड़क लें। अब इस आलू के टुकड़े को होठों के आसपास की स्किन पर रगड़ें। फिर इसे करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। जब रस सूख जाए तो पानी से धो लें। आलू के रस को रोजाना स्किन पर लगाने से डॉर्क स्पॉट आसानी से चले जाते हैं।
बादाम के तेल की मालिश
चेहरे पर कुछ बूंद बादाम के तेल की मालिश रोजाना रात को सोने से पहले करने पर इस तरह की अनइवन स्किन टोन से छुटकारा मिलता है और स्किन नेचुरली मॉइश्चराइज होकर शाइन करती है।