भारतीय कफ सिरप दवाओं को लेकर दुनिया भर के देश चिंतित है. 7 अगस्त को इराक ने भी कहा कि भारतीय फर्म में बनी दवा को जब लैब में टेस्ट किया गया तो पाया कि ये कफ सिरप ना सिर्फ दूषित हैं बल्कि घातक भी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में बने कफ सिरप को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. बीते दस महीने में ये पांचवीं बार है जब WHO ने भारतीय कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में इराक में जिस कफ सिरप को बैन करने की बात की जा रही है उसे फोरर्ट्स इंडिया लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से डैबीलाइफ फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया था. WHO ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस कफ सिरप में एथिवीन ग्लाइकॉल और डायथिलीन ग्लाइकॉल दोनों केमिकल की मात्रा तय सीमा से 0.10 फीसदी ज्यादा डाली गई है. ये किसी के लिए भी खतरनाक हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ लोगों की तबियत गंभीर रूप से खराब हो सकती है, बल्कि उसकी मृत्यु भी हो सकती है.