डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव इतिहास में एम.ए., मंत्री रविन्द्र चौबे ने की है एल.एल.बी. तो डॉ. डहरिया ने हासिल की है बी.ए.एम.एस की डिग्री…… जानिए मंत्रियो की शिक्षा कुंडली

योगेश यादव/डेस्क 

मंत्रिपरिषद – परिचय

नाम परिचय
श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव

श्री टी.एस. सिंहदेव

श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव का जन्म 31 अक्टूबर 1952 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता सरगुजा स्वर्गीय श्री एम.एस. सिंहदेव हैं। श्री टी.एस. सिंहदेव ने भोपाल के हमीदिया कॉलेज से इतिहास में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की है। वे वर्ष 1983 में सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चुने गए। वर्ष 2008, वर्ष 2013 और 2018 में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। वर्ष 2008 में उन्होंने विधानसभा की लोक लेखा समिति, सरकारी उपक्रमों समिति और याचिका समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया। वे 6 जनवरी 2014 से छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे।
श्री ताम्रध्वज साहू

श्री ताम्रध्वज साहू

श्री ताम्रध्वज साहू का जन्म 06 अगस्त 1949 को बेमेतरा जिले के ग्राम पतोरा में हुआ। उनके पिता श्री मोहन लाल साहू और माता स्वर्गीय श्रीमती जियन बाई साहू हैं । श्री ताम्रध्वज साहू ने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग से हायर सेकेण्डरी की शिक्षा ग्रहण की। वर्ष 1998 से 2000 तक वे अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। वर्ष 2000 से 2003 तक उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन में राज्य मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2003, वर्ष 2008 और वर्ष 2018 में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। मई 2014 में वे दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। लोकसभा सांसद के रूप में श्री साहू संसद की कोल एवं स्टील स्टैण्डिंग कमेटी और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति तथा राजभाषा समिति के सदस्य रहे।
 श्री रविन्द्र चौबे

श्री रविन्द्र चौबे

श्री रविन्द्र चौबे  का जन्म 28 मई 1957 को हुआ। उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री देवी प्रसाद चौबे है। श्री रविन्द्र चौबे बेमेतरा जिले के साजा तहसील के ग्राम मोैंहाभाठा निवासी हैं। उन्होंने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से बी.एस.सी. और एल.एल.बी. की डिग्री हासिल की है। वे छात्र संघ के अध्यक्ष रहे। वे साजा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। इसके पहले श्री चौबे वर्ष 1985, 1990, 1993 और 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा और वर्ष 2003 तथा 2008 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। वे अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्री रह चुके हैं। वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में वर्ष 2009 से 2013 तक नेता प्रतिपक्ष रहे हैं।
श्री मोहम्मद अकबर

श्री मोहम्मद अकबर

श्री मोहम्मद अकबर रायपुर निवासी हैं। उनके पिता का नाम मोहम्मद रसीद है। वर्तमान में वे कवर्धा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने दुर्गा महाविद्यालय रायपुर से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की है। श्री मोहम्मद अकबर छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
श्री कवासी लखमा

श्री कवासी लखमा

श्री कवासी लखमा सुकमा जिले के ग्राम नागारास निवासी हैं। उनके पिता का नाम श्री कवासी हड़मा है। वे चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वर्तमान में श्री लखमा कोन्टा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
डॉ.शिवकुमार डहरिया

डॉ.शिवकुमार डहरिया

डॉ.शिवकुमार डहरिया रायपुर निवासी हैं। उनके पिता का नाम श्री आशाराम डहरिया है। वे आरंग निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। डॉ. डहरिया ने रायपुर के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय से बी.ए.एम.एस की डिग्री प्राप्त की है।
श्रीमती अनिला भेंड़िया

श्रीमती अनिला भेंड़िया

श्रीमती अनिला भेंड़िया डौडीलोहारा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई हैं। उनके पति श्री रविन्द्र कुमार भेंड़िया हैं। वे बालोद जिले के विकासखंड मुख्यालय डौडीलोहारा की निवासी हैं। श्रीमती भेंड़िया इसके पहले वे वर्ष 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने पंड़ित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से समाज शास्त्र में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की हैं।
श्री जय सिंह अग्रवाल

श्री जय सिंह अग्रवाल

श्री जय सिंह अग्रवाल कोरबा के निवासी हैं। श्री अग्रवाल का जन्म 01 मार्च 1963 को हुआ। उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री रामकुमार अग्रवाल है। वे छात्र संघ के अध्यक्ष रहे। वे अविभाजित मध्यप्रदेश में वर्ष 1996 से 1998 तक साडा अध्यक्ष रहे। वे कोरबा निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।
श्री गुरू रूद्रकुमार

श्री गुरू रूद्रकुमार

श्री गुरू रूद्रकुमार रायपुर निवासी हैं। उनके पिता श्री विजय कुमार गुरू हैं। उन्होंने दुर्गा महाविद्यालय रायपुर से बी.ए. की डिग्री प्राप्त की हैं। वर्तमान में वे अहिरवारा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं।
श्री उमेश पटेल

श्री उमेश पटेल

श्री उमेश पटेल रायगढ़ जिले के ग्राम नंदेली निवासी हैं। वे स्वर्गीय श्री नंद कुमार पटेल के पुत्र हैं। वर्तमान में वे खरसिया निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी दुर्ग से इनफरमेशन टेक्नालॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं।
श्री अमरजीत सिंह भगत

श्री अमरजीत सिंह भगत

श्री अमरजीत सिंह भगत सीतापुर विधानसभा क्षेत्र जिला-सरगुजा के विधायक हैं। वे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर क्षेत्र से वर्ष 2003, 2008, 2013 और 2018 लगातार चार बार विधायक चुने गए हैं। श्री भगत का जन्म 22 जून 1968 को सूरजपुर जिले के पार्वतीपुर ग्राम में हुआ था। उनके पिता श्री दखलुराम और माता श्रीमती सुबो बाई हैं। उन्होंने अंबिकापुर के सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल से 12वीं की परीक्षा और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। श्री भगत ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत जनपद सदस्य के रूप में की। वे तत्कालीन मध्यप्रदेश और वर्तमान छत्तीसगढ़ में संगठन में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वे लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष भी रहे।

श्री मोहन मरकाम

श्री मोहन मरकाम का जन्म 15 सितम्बर 1967  को कोंडागांव जिले के ग्राम टेड़मुड़ा में हुआ। उनके पिता स्वर्गीय श्री भीखराय मरकाम हैं। श्री मोहन मरकाम ने भूगोल में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की है। वे वर्ष 2013 में प्रथम बार और 2018 में द्वितीय बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। वर्ष 2014-2015 में छत्तीसगढ़ विधानसभा की याचिका समिति , 2015-2016  में सरकारी उपक्रम सम्बन्धी समिति , वर्ष 2017-2018 में आचरण समिति और 2018-2019 में शासकीय आश्वासनों सम्बन्धी समिति , नियम समिति के सदस्य रहें I इसके साथ ही वे वर्ष 2019-21 में सभापति विशेषाधिकार समिति एवं सदस्य लोकलेखा समिति तथा सामान्य प्रयोजन समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा भी रहेI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *