फटी एड़िया हर मौसम में परेशान कर सकती हैं। फटी एड़ियों के कारण पैरों में तेज दर्द हो सकता है और इसकी वजह से चलने-फिरने में भी मुश्किल होती है। इससे निपटने के लिए पैरों की अच्छी केयर तो जरूरी है, साथ ही आप कुछ नुस्खे भी काम आ सकते हैं। फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए आप यहां बताए गए देसी नुस्खे को फॉल कर सकती हैं।
कैसे अपनाएं नुस्खा
फटी एड़ियों से निपटने के लिए अगर आप इस नुस्खे को अपना रहे हैं तो इसके लिए आपको चाहिए एलोवेरा जेल, नारियल और सरसों तेल। इसी के साथ आपको चाहिए होगी एक मोमबत्ती।
इस नुस्खे को अपनाने के लिए मोमबत्ती लें और फिर इसे कटर से छील लें। आप सब्जी छीलने वाली पिलर से भी इसे छील सकते हैं। अब पील की हुई मोमबत्ती का एक बड़ा चम्मच लें और अलग रख दें। अब इसे पिघला ले। इसके लिए इसे एप छोटे पैन में रख लें। फिर इसमें एक चम्मच सरसों का तेल और नारियल का तेल मिलाएं। एलोवेरा का गूदा भी इस में डाल लें। लो फ्लेम पर इसे गर्म करें। जब सब कुछ पिघलने लगे तब इसे एक से दो मिनट के लिए पकाएं। इसें अच्छी तरह मिलाएं और कंटेनर में भर लें, फिर ठंडा करें और फटी एड़ियों पर लगाएं।