छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने फिर एक बार 15 ट्रेनें रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि अधोसंरचना विकास के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
1. दिनांक 23 एवं 26 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2. दिनांक 22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3. दिनांक 27 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4. दिनांक 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5. दिनांक 22 सितम्बर, 2023 को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6. दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7. दिनांक 22 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8. दिनांक 23 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. दिनांक 26 सितम्बर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10. दिनांक 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द।
11. दिनांक 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक 05755/05756 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल भी रद्द।
12. दिनांक 21 सितंबर को इतवारी से रवाना होने वाली 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस।
13. दिनांक 21 सितम्बर 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द।