जांजगीर चांपा- शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद मुख्य मार्ग में शुकवार को दोपहर यात्री बस ने बाइक सवार तीन युवक को कुचल दिया, जिसमें दो युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाकारित बस को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है । घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद मुख मार्ग की है।
बता दें, मृतक युवकों में तीनों यूवक अमलीडीह बिलाईगढ के रहने वाले थे। दरअसल, बस शिवरीनारायण से पामगढ़ की तरफ आ रही थी। और तीनों यूवक शिवरीनारायण तरफ जा रहे थे। इसी बीच तीनों बाइक सवार युवकों को बस ने जोरकर टक्कर मार दी और यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिससे दो युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि घटना में तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे खरौद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है । मामले में पुलिस की जांच जारी है।