मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023’ का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मशाल को थामा एवं ट्रॉफी का अनावरण किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेलों में मध्यप्रदेश ने इतिहास रच दिया है। आज पूरा देश कह रहा है कि देखो, मध्यप्रदेश खेल रहा है। खेलों एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत कुल 24 खेलों का आयोजन होगा। खेलते रहो, जीतते रहो और आगे बढ़ते रहो। मामा तुम्हारे साथ है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा भी की। सीएम शिवराज ने कहा कि विक्रम पुरस्कार से प्राप्त कोई भी खिलाड़ी बिना सरकारी नौकरी के नहीं रहेगा। साथ उन्होंने प्रदेश में ब्रेक डांस, मलखम्ब और ई-स्पोर्ट्स की अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेशभर के खिलाड़ियों को बड़ी दी सौगातें

विक्रम पुरस्कार प्राप्त कोई भी खिलाड़ी बिना शासकीय सेवा के नहीं रहेगा।
मध्यप्रदेश में ब्रेक डांस, मलखंब और ई-स्पोर्ट्स की अकादमी स्थापित की जाएगी।
खेल अकादमियों के लिए राज्य शासन, भारत सरकार, सीएसआर, पीपीपी मोड आदि से वित्तीय संसाधन अर्जित करने के लिए स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन गठित किया जाएगा।
स्टेडियमों के संचालन और संधारण के लिए नई नीति बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *