बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत थाना बसंतपुर की पुलिस टीम गुरूवार को पेट्रोलिंग करते हुए उत्तरप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित धनवार बेरियर में पहुंची। वाड्रफनगर चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह की टीम ने उत्तरप्रदेश की ओर से आ रहे स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 12 एजे 1268 को रोका। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धनवार बेरियर पर वाहनों की जांच की जा रही थी। कार में जब्त दवाओं में 1430 नग ऑनरेक्स कफ सीरप, अल्प्रासेफ टेबलेट 6000 नग एवं पेयीवॉन टेबलेट 7200 नग शामिल हैं। पुलिस ने जब्त दवाओं की कीमत तीन लाख 27 हजार रुपये बताई है। ये दवाएं नशे के रूप में उपयोग में लाई जाती हैं। कार चालक ने ये दवाएं उत्तरप्रदेश से लाकर कोरिया जिले में ले जाना बताया है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने कार चालक युवक अमृतलाल राजवाड़े पिता सुखलाल राजवाड़े (30) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 21 सी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। पुलिस ने उसे देर शाम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।