दवा फैक्टरी में लगी आग, घटना के वक्त फैक्टरी में हजारों कर्मचारी कर रहे थे काम, इन कर्मचारियों की हुई मौत

अमृतसर- मजीठा रोड स्थित नागकलां दवा फैक्टरी क्वालिटी फार्मास्यूटिक्ल लिमिटेड में वीरवार दोपहर साढ़े तीन बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्टरी में पड़े 500 के करीब केमिकल ड्रम एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए। प्रशासन ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त फैक्टरी में 1600 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे। एयरफोर्स की गाड़ियों सहित 80 फायर टेंडरों ने रात साढ़े नौ बजे 80 प्रतिशत आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फैक्टरी के मालिक के अनुसार फैक्टरी में करीब 1,600 कर्मचारी काम करते हैं। उनके मुताबिक फैक्टरी के अंदर 500 के करीब केमिकल के ड्रम पड़े हुए थे, जिसमें से ज्यादातर तबाह हो गए। उन्होंने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *