सीए बनने के लिए योग्यता, कितनी मिलती है सीए को सैलरी

सीए बनने के लिए योग्यता

सीए की प्रवेश परीक्षा में 12वीं पास करके बैठा जा सकता है. इसके लिए किसी खास स्ट्रीम की बाध्यता नहीं है. आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स में से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए. सीए की प्रवेश परीक्षा को फाउंडेशन एग्जाम बोलते हैं. इसके लिए सबसे पहले एंट्री लेवल कोर्स सीपीटी में एडमिशन लेना होता है. सीपीटी के बाद IPCC और आखिर में एफसी कोर्स करना होता है. कोर्स पूरा करने के बाद ICAI में मेंबरशिप के लिए अप्लाई किया जा सकता है. सीए का फाउंडेशन एग्जाम की एंट्रेंस टेस्ट है. इसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है. यह परीक्षा एक बार मई महीने में आयोजित की जाती है और दूसरी बार नवंबर महीने में. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए ICAI में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. फाउंडेशन एग्जाम में कुल 4 पेपर होते हैं. जिसमें दो सब्जेक्टिव और दो ऑब्जेक्टिव होते हैं. यह परीक्षा 400 नंबर की होती है. फाउंडेशन एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 50 फीसदी यानी 400 में से 200 मार्क्स लाने जरूरी हैं. साथ में प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.

12वीं के बाद सीए का कोर्स करते हैं तो इसे पूरा करने में 5 साल का समय लगता है. वहीं ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन लेते हैं तो साढ़े चार साल लगेगा. 12वीं के बाद सीए बनना है तो इसके तीन चरण होंगे- सीपीटी एंट्रेंस पास करके फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा. यह चार महीने का होगा. दूसरे चरण में इंटरमीडिएट एग्जाम पास करना होगा. यह ढ़ाई से तीन साल का होता है. आखिर में फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा. यह दो साल का होता है.

कॉमर्स में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स सीए बनना चाहते हैं तो सीए अईपीसी परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. इसकी अवधि नौ महीने की होती है. ग्रेजुएट उम्मीदवारों को सीए सीपीटी टेस्ट नहीं देना होता. भारत में सीए की हाईएस्ट सैलरी 60 लाख रुपये तक है. आईसीएआई की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेशर सीए की बात करें तो यह आठ-नौ लाख रुपये सालाना से शुरू होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *