अगर आप भी नवंबर में बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो यहां छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. RBI की ओर से जारी हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. नवंबर के महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. इसमें दिवाली, गोवर्धन पूजा, छठ आदि त्योहार की छुट्टी शामिल है. इसके अलावा इसमें शनिवार और रविवार के अवकाश को भी शामिल किया गया है.
1 नवंबर : इस दिन कन्नड़ राज्योत्सव और करवा चौथ है. इस दिन कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
5 नवंबर: इस दिन रविवार है.
10 नवंबर: वांगला उत्सव के चलते इस दिन मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर: इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है.
12 नवंबर: इस दिन रविवार है. इसी दिन दिवाली भी है.
13 नवंबर: इस दिन दिवाली और गोवर्धन पूजा का अवकाश रहेगा. त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेया और महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
14 नवंबर: इस दिन बाली प्रतिपदा है. इस दिन गुजरात, कर्नाटक, सिक्किम और महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी है.
15 नवंबर: भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती के चलते इस दिन सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक हॉलिडे रहेगा.
19 नवंबर: इस दिन रविवार है.
20 नवंबर: छठ पूजा है. बिहार के साथ राजस्थान में भी छुट्टी रहेगी.
23 नवंबर: सेंग कुट्सनेम और इगास बागवाल का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन उत्तराखंड और सिक्किम में छुट्टी रहेगी.
25 नवंबर: इस दिन चौथा शनिवार है.
26 नवंबर: रविवार का अवकाश
27 नवंबर: गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में छुट्टी रहेगी.
30 नवंबर : कनकदास जयंती है. इस दिन कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.