अब तक इस वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. वहीं, अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान भी शामिल हो गए हैं. दरअसल, फखर जमान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि फखर जमान ने महज 3 मुकाबले खेले हैं. अब तक रोहित शर्मा ने 7 मैचों में 20 छक्के जड़े हैं. इस फेहरिस्त में भारतीय कप्तान टॉप पर हैं.
इन बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
वहीं, रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर हैं. डेविड वार्नर ने भी 7 पारियों में 20 छक्के लगाए. जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान काबिज हो गए हैं. फखर जमान ने 3 मैचों में 18 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर जमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. फखर जमान ने 81 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 11 छक्के जड़े.