वर्ल्ड कप-2023 के लीग स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 250 रन ही बना पाई. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ये लगातार 9वीं जीत है. 18 अंकों के साथ वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अजेय रही है. अब उसका सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से है. 15 नवंबर को ये मैच खेला जाएगा.
टीम इंडिया की जीत के हीरे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर रहे. दोनों ने शानदार शतक जड़ा. राहुल ने 102 और अय्यर ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान रोहित शर्मा ने 61, शुभमन गिल ने 51, विराट कोहली ने 51 रन बनाए. गेंदबाजों की बात करें तो बुमराह, सिराज, जडेजा और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए. कोहली और रोहित ने भी एक-एक विकेट लिया.