बलौदाबाजार/ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के अड्डे में पहुंची आबकारी उपनिरीक्षको की टीम,, लाखो का महुआ लहान जब्त

बलौदाबाजार- जिले के पलारी तहसील अंतर्गत खैरी गांव में डेढ़ लाख से ज्यादा का महुआ लहान और कच्ची शराब जब्त की गई है। दीपावली के मौके पर पूरे जिले से भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाए और बेचे जाने की शिकायत मिल रही है, जिसके खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने अभियान चला रखा है।बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त और कार्रवाई कर रहा है। इसी दौरान शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने पलारी तहसील के ग्राम खैरी में छापा मारा। यहां टीम को नाले के किनारे भट्ठी चढ़ी हुई मिली। 5 लीटर की क्षमता वाले 7 प्लास्टिक जरीकेन में 35 लीटर और 12 पॉलीथिन के (हरेक में 5-5 लीटर) पाउच में 60 लीटर यानी कुल 95 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई मिली। वहीं नाले और खेतों के बीच 60 बड़ी-बड़ी प्लास्टिक की बोरियों में भरा हुआ महुआ लहान भी मिला, जिसे आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। महुआ लहान की मात्रा करीब 2400 किलो है। इसके बाद टीम ने महुआ लहान को विधिवत नष्ट कर दिया। सभी सामान की बाजार में कीमत करीब 1 लाख 53 हजार 500 रुपए है। इसमें 95 लीटर महुआ शराब की कीमत 9 हजार 500 रुपए और 2400 किलो महुआ लहान की कीमत 1 लाख 44 हजार रुपए है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2), 34(1)(क)(च) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *