नीट एग्जाम आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की बजाए नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC)ने नीट 2024 का रिवाइज्ड सिलेबस जारी किया है. एनएमसी ने नीट के सिलेबस को कम कर दिया है. एनएमसी ने कुछ सब-टॉपिक जोड़ते हुए केमिस्ट्री से नौ और बायोलॉजी से छह चेप्टर हटा दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा 720 नंबर की होगी. जिसमें 360 के सवाल बायोलॉजी से, 180 फिजिक्स और 180 केमिस्ट्री से पूछे जाएंगे. बता दें कि नीट परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जाता है. इस साल भी यही एजेंसी परीक्षा लेगी. एनटीए हर साल नीट का सिलेबस जारी करती है. लेकिन इस साल नीट 2024 के सिलेबस को अंतिम रूप नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी ने दिया है.
एनएमसी ने नीट सिलेबस से हटाए ये चैप्टर
एनएमसी ने नीट 2024 के केमिस्ट्री के पेपर से पदार्थ की स्थिति (State of Matter), हाइड्रोजन, एस-ब्लॉक एलिमेंट्स, एनवायरमेंटल केमिस्ट्री, ठोस अवस्था, सरफेस केमिस्ट्री, एलिमेंट्स के आइसोलेशन के सिद्धांत व प्रक्रिया, पॉलिमर, रोजमर्रा की जिंदगी में केमिस्ट्री चैप्टर हटाए हैं. बायोलॉजी से ट्रांसपोर्ट इन प्लांट्स, मिनिरल न्यूट्रिशन, पाचन और अवशोषण, जीवों में प्रजनन, खाद्य उत्पादन में वृद्धि के लिए रणनीतियां और पर्यावरणीय मुद्दे चैप्टर हटाए गए हैं. नेशनल मेडिकल कमीशन ने केमिस्ट्री और बायोलॉजी से कई चैप्टर हटाए हैं तो दूसरी ओर फिजिक्स और बायोलॉजी में पांच सब-टॉपिक जोड़े भी हैं.