इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस ‘महामुकाबले’ से पहले फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक हैं कि इस बार वर्ल्ड कप विजेता और उपविजेता को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है। आईसीसी ने इस बार वर्ल्ड कप 2023 के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपये का प्राइज पोट रखा है। जिसमें 60 लाख डॉलर तो फाइनल में पहुंची दो टीमों के बीच बांटे जाएंगे। इस टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी जंग में अपनी जगह बनाई, वहीं 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को धूल चटाई। इन दोनों टीमों ने फाइनल में पहुंचकर कम से कम 16.64 करोड़ रुपये की प्राइज मनी कन्फर्म कर ली है, जो उपविजेता को मिलेगी। वहीं यह खिताबी जंग जीतने वाली टीम को 33.29 करोड़ रुपये नवाजा जाएगा।
वहीं सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली (न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका) दोनों टीमों को 6.65 करोड़ रुपये मिलेंगे। इनके अलावा ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली 6 टीमों को 83.23 लाख रुपये मिलेंगे। आईसीसी ने ग्रुप स्टेज प्रत्येक मैच जीतने वाली हर टीम के लिए अलग प्राजइज मनी रखी है। ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीमों को 33.29 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है।