1 जनवरी से बंद हो जाएंगी गूगल पे, पेटीएम और फोनपे की UPI ID

अगर आप भी गूगल पे, पेटीएम या फोन पे पर UPI का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, कई यूजर्स की यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर से बंद करने का आदेश NPCI ने दिया है. NPCI ने गूगल पे, पेटीएम और फोन पे को एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि जो UPI ID एक साल से एक्टिवेट नहीं है, यानि जिन यूजर्स ने एक साल से अपनी किसी यूपीआई आईडी से लेनदेन नहीं किया है, तो उसे 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा. NPCI एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो भारत का रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम है. यानी फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स इसी की गाइडेंस पर काम करते हैं. साथ ही किसी तरह के विवाद की स्थिति में भी एनपीसीआई अपनी मध्यस्थता निभाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *