हिंदू धर्म में महिला को घर के लिए लक्ष्मी का रूप माना जाता है. महिला अपने अच्छे गुणों से घर संसार की किस्मत बदल देती है. ऐसी महिलाएं अपने पति और ससुराल के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होती है. वहीं यदि महिला निर्गुणी हो तो घर बर्बाद होने में देर नहीं लगती है. साथ ही यदि पत्नी आदर्श न हो तो पति का जीवन भी नरक के समान हो जाता है.
हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पुराण गरुड़ पुराण में आदर्श और गुणी पत्नियों के बारे में बताया गया है. जिन महिलाओं में ये गुण होते हैं, वह अपने पति के लिए सौभाग्य का सूचक मानी जाती हैं और घर-परिवार को खुशहाल बना देती है. आइये गरुड़ पुराण के अनुसार जानते हैं, भाग्यशाली पत्नियों में कौन से गुण होने चाहिए.
ऐसे गुणों वाली पत्नी होती हैं भाग्यशाली
- ऐसी स्त्री जो घर को साफ-सुथरा रखती है वह परिवार के लिए भाग्यशाली साबित होती है. क्योंकि साफ-सुथरे घर पर ही देवी लक्ष्मी का वास होता है और ऐसे घर पर बरकत बनी रहती है.
- ऐसी महिला जो घर आए रिश्तेदारों, अतिथियों व मेहमानों का निस्वार्थ भाव से मान-सम्मान करती है वह भी गुणी कहलाती है. महिला के इस गुण से परिवार का भी मान-सम्मान बढ़ता है.
- जिस महिला में कम संसाधनों में भी गृहस्थी चलाने का गुण होता वह भी गुणी व सुशील कहलाती है. महिला के इस गुण से घर परिवार में कलह-क्लेश नहीं होता है और सुख-शांति बनी रहती है.
- ऐसी महिला जो पति की सही बातों को मानती है, वह भी सुलक्षणा कहलाती है. ऐसे पत्नियों को अपने पति से भी प्रेम मिलता है और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है.