छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ बदमाश कोतवाली से महज कुछ दूरी पर एक युवक को लोहे के सब्बल से मारते हुए दिखाई दे रहे थे। युवक की पिटाई का ये वीडियो उतई चौक के पास बताया जा रहा है। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना उतई चौक टैंपो स्टैंड दुर्ग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली से महज कुछ दूरी पर दोपहर करीब 12 बजे सरेराह दिनदहाड़े लोहे की रॉड और चाकू से युवक पर प्राणघातक हमला कर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। हमलावर बेखौफ यह बोल रहे थे कि इसकी वीडियो बनाओ। यह घटना देख लोगों में दहशत फैल गई। आस-पास के लोगों ने घायल को सामने स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज किया। आरोपियों की तलाश शुरु की। पुलिस ने सभी आरोपियों को आठ बालिग़ और एक नाबालिग घटना के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल रॉड, चाकू, स्टिक-डंडा और गाड़ियां जब्त किया है।