शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे भिलाई स्टील प्लांट के इस्पात भवन में महिला एजीएम ने जमकर हंगामा किया। वो कार्यालय में तोड़फोड़ करती रही। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे प्रियंका ने एक ट्रेनी का कंप्यूटर तोड़ दिया। सीपीयू पटक दिया। ऑफिस के दस्तावेजों में पानी डाल दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रेनी के सिर पर टिफिन फेंककर मारा। जिससे उसको चोटें आई हैं। शिकायत के बाद बीएसपी प्रबंधन ने एजीएम को सस्पेंड कर दिया है।प्रियंका होरो भिलाई स्टील प्लांट भिलाई में एजीएम के पद पर है। उसका पति भी भिलाई स्टील प्लांट में अधिकारी है। इससे पहले भी महिला अधिकारी की कई शिकायतें प्रबंधन के पास पहुंची थी कि वो कभी भी आक्रामक हो जाती है।शुक्रवार देर शाम ट्रेनी ने दबाव के चलते शिकायत तो वापस ले लिया। प्रियंका की इस तरह की हरकतें कई महीनों से हो रही हैं। बीते 30 जून 2021 को भी आरोप है कि उन्होंने हड़ताल के समय आक्रोशित होकर स्टैंड में लगी गाड़ियों में तोड़ फोड़ की थी। ये आरोप भी है कि वो अक्सर सीआईएसएफ जवानों से भी झगड़ा करती है।