देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का रुख बदला हुआ है. इस बीच पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. अगले 48 घंटों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण आंतरिक ओडिशा के निम्न दबाव के क्षेत्र में कमजोर पड़ गया है. हालांकि इस तूफान के चलते दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में अगले एक-दो दिन तक हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.