कोका कोला ने पहली बार उतारा अपना शराब ब्रांड

सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी कोका कोला ने भारत में पहली बार शराब सेगमेंट में एंट्री की है. कंपनी ने अपने शराब ब्रांड लेमन डू को देश में बेचना शुरू भी कर दिया है. फिलहाल इसकी बिक्री गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में की जा रही है. इसकी 250 एमएल कैन की कीमत 230 रुपये रखी गई है. कोका कोला इंडिया ने देश में शराब बेचने के फैसले की पुष्टि की है. कंपनी के प्रवक्ता ने इकोनॉमिक टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि लेमन डू की पायलट टेस्टिंग की जा रही है. यह दुनिया के कई बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है. अब हमने इसे इंडिया में भी लाने का फैसला किया है. फिलहाल इसको लेकर लोगों की राय जानी जा रही है. टेस्टिंग के नतीजे आने के बाद इसे पूरी तरह से उतारने पर विचार किया जाएगा.

लेमन डू एक तरह एक अलकोहल मिक्स है. इसे शोशु से बनाया जाता है. इसमें वोडका और ब्रांडी जैसा ही डिस्टिल्ड लिकर इस्तेमाल होता है. कोका कोला इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, इसे अलग जगहों पर बनाया जा रहा है. लेमन डू को बनाने के लिए हमारी सॉफ्ट ड्रिंक फैसिलिटी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट को पूरी तरह से कब्जाने के बाद अब ग्लोबल कंपनियों कोक और पेप्सी की नजर शराब सेगमेंट पर पड़ी है. दोनों कंपनियां एक-एक करके इस बाजार में उतर चुकी हैं. कोक ने लेमन डू प्रोडक्ट को इससे पहले जापान में भी उतारा था. पेप्सिको भी अमरीकी बाजार में माउंटेन ड्यू का अलकोहल वर्जन उतार चुकी है. इसे हार्ड माउंटेन ड्यू का नाम दिया गया है. यदि कोका कोला के लेमन डू को सफलता मिलती है तो इसे भारत में भी लाया जा सकता है. हाल ही में कोका कोला ने 3300 करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात के साणंद में एक प्लांट लगाने का ऐलान भी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *