एमपी में जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है। इससे पहले विधायक दल की मीटिंग में मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है। कई चर्चित नामों को पीछे छोड़कर मोहन यादव ने यह कुर्सी हासिल कर ली है। पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में करीब 1 घंटे तक बैठक चली।
बता दें कि पिछले महीने 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। 3 दिसंबर को सामने आए चुनावी रिजल्ट में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके बाद लगातार मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है।