बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक और सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकले 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अब और आगे बढ़ा दी गई है।
आवेदक अब इन वैकेंसी के लिए 17 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते है। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले सर्किल बेस्ड ऑफिसर यानी CBO पद पर भर्ती निकाली थी। जिनकी लास्ट डेट 12 दिसंबर थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दिया गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा के आयोजन की तारीख अभी आई नहीं है। हालांकि एग्जाम जनवरी महीने में आयोजित कराए जाएंगे।
ऐजुकेशन और उम्र इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। किसी भी फील्ड के ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं। एज लिमिट 21 से 30 साल है।
परीक्षा की फीस अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है।
सैलरी सेलेक्ट होने पर 36000 रुपये से लेकर 63000 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी. इसके अलावा बहुत से एलाउंस भी दिए जाएंगे।