ये है दुनिया का सबसे लम्बा सड़क, आपको पार करने में लगेंगे डेढ़ साल, 17 देशों, छह टाइम जोन और साल के सभी मौसमों से होकर गुजरते हैं.

अगर आप भी सोच रहे हैं कि चलने के लिए दुनिया की सबसे लंबी सड़क कौन सी है तो बता दें यह और कोई नहीं बल्कि, केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) से मगादान (रूस) तक है.
Long Bridge

यहां आपको प्लेन या फिर बोट की जरुरत नहीं है क्योंकि, यहां आपको सिर्फ लंबे ब्रिजेस देखने को मिल जाएंगे.

22387 Kms Long Roadआपकी जानकारी के लिए बता दें यह सड़क 22,387 किलोमीटर (13911 मील) है और इसे ट्रेवल करने में 4,492 घंटे लगते हैं.

Man Walking अगर आप बिना रुके इस सड़क पर चलना शुरू करेंगे तो इसमें आपको 187 दिन का समय लगेगा, या दिन में 8 घंटे चलने पर 561 दिन होगा.

Longest Route To Walk इस मार्ग में चलते हुए आप 17 देशों, छह टाइम जोन और साल के सभी मौसमों से होकर गुजरते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *