मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी अफसर मनीष रस्तोगी को हटाकर राघवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है, इसके अलावा राघवेंद्र सिंह को लोकसेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। दरअसल डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद आईएएस स्तर पर यह पहला फेरबदल हुआ है. 1997 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेंद्र सिंह अभी तक खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे. इसके अलावा उनके पास अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान के मुख्य कार्यापालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी था. इसके साथ ही वह शिवराज सिंह चौहान के साथ जनसंपर्क आयुक्त भी रह चुके हैं,