ShareChat का बढ़ा संकट, कंपनी ने 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

बेंगलुरु स्थित सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने बुधवार को 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। कंपनी की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “शेयरचैट ने आज वर्ष 2024 के लिए अपनी वार्षिक योजना को ध्यान में रखकर स्ट्रैटेजी रिस्ट्रक्चरिंग किया है। यह निर्णय कंपनी की लागत आधार को सुव्यवस्थित करने के मकसद से लिया गया है। यह फैसला अगली चार-छह तिमाहियों के भीतर मुनाफा हासिल करने की प्रतिबद्धता के इरादे को भी दिखाता है।”

बता दें कि शेयरचैट ने इस साल की शुरुआत में 600 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। इस तरह, साल 2023 में कंपनी की छंटनी का यह दूसरा बड़ा दौर है। हालांकि, कंपनी की ओर से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की सैलरी आदि को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

वैल्युएशन में आई है कमी
द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप शेयरचैट के वैल्युएशन में कमी आई है। इस कंपनी का वैल्युएशन पिछले साल के 4.9 बिलियन डॉलर से घटकर इस साल 1.5 बिलियन डॉलर हो गया है। इससे कंपनी के वैल्युएशन में लगभग ₹28,300 करोड़ की भारी गिरावट देखने को मिली है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल और टैमासेक द्वारा समर्थित शेयरचैट खोई हुई वैल्यूएशन को फिर से हासिल करने के लिए 50 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग हासिल करने की कोशिश में है। यह मुहिम फाइनल स्टेज में हैं। बता दें कि कंपनी ने अब तक कुल 1.4 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटा ली है।

संकट में है पैरेंट कंपनी
साल 2023 में शेयरचैट की पैरेंट कंपनी मोहल्ला टेक कई चुनौतियों का सामना करनी हुई नजर आई। इसने अपनी फंतासी गेमिंग सहायक कंपनी Jeet11 को भी बंद कर दिया है। इस वजह से 100 कर्मचारियों की नौकरियां चली गईं। वहीं, शेयरचैट के को-फाउंडर भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन ने जनवरी 2023 में अपनी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया था।

वित्त वर्ष 2023 के दौरान मोहल्ला टेक का घाटा 38 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,064 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह 2,941 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022 में परिचालन से इसका राजस्व 332.69 करोड़ रुपये से 62 प्रतिशत बढ़कर 540.21 करोड़ रुपये हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *