मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 विमान आने की संभावना है। उस दिन अयोध्या में आमंत्रित मेहमानों के अतिरिक्त सरकारी ड्यूटी में तैनात लोग ही आ सकेंगे। सीएम ने कहाकि प्रशासन कोशिश करे कि होटलों में एडवांस बुकिंग कराने वाले ऐसे लोग जिनको निमंत्रण नहीं दिया गया है वे उस दिन यहां न आएं। होटलों/धर्मशालाओं में सामान्य जन द्वारा कराई गई पूर्व बुकिंग को यथासंभव निरस्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने अयोध्या जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि निवास के लिए आमंत्रित विशिष्ट जनों को वरीयता दी जाए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित विशिष्ट जनों के प्रवास के लिए स्थानीय प्रशासन विशेष सहयोग दे।
अयोध्या में गुरुवार को सीएम योगी ने राममंदिर के गर्भगृह का काम देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाईअड्डे का लोकार्पण करेंगे, साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन के नए भवन को भी जनता को समर्पित करेंगे। राम पथ,श्री राम जन्मभूमि पथ, धर्मपथ एवं भक्ति पथ के रूप में भी अयोध्या वासियों को सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। सीएम ने गुरुवार को मण्डलायुक्त सभागार में कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा, 22 जनवरी विशेष दिन है। विशिष्ट मेहमान आएंगे। किसी भी मेहमान को असुविधा न हो।
कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनी
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद आने वाले समय में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी। भारत के हर कोने से अयोध्या के लिए आने की सुविधा हो इस तरह की रेलवे की तैयारी है। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिह्ना ने बताया कि उतनी संख्या में पैसेंजर को हैंडल करने के लिए यहां पर हमारे जितने भी स्टेशन है उनकी सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। चल रहे सभी कार्य समय से पहले पूरे हो जाएं इस बात की कोशिश है। जिससे जितनी भीड़ आए तो उसे ठीक से मैनेज कर सके और लोगों को हर तरह की सुविधा दे सकें। अयोध्या को भारत के हर कोने से जोड़ने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है।