नोएडा पुलिस पत्नी से मारपीट करने के मामले में मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा से पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस उन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी में है। विवेक बिंद्रा के खिलाफ पीड़ित महिला के भाई ने नोएडा के सेक्टर-126 थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
विवेक बिंद्रा की पीड़ित पत्नी यानिका का परिवार सोमवार को अपने वकील के साथ पुलिस के आला अधिकारियों से मिलेगा। गाजियाबाद के चंदननगर निवासी वैभव क्वात्रा ने एफआईआर में कहा है कि 7 दिसंबर की तड़के करीब तीन बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे। उनकी बहन और विवेक बिंद्रा की नवविवाहिता पत्नी यानिका ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया।
गाली-गलौज करते हुए यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा। मारपीट की वजह से महिला के पूरे शरीर पर घाव हैं। कान से सुनाई भी नहीं पड़ रहा। एफआईआर 14 दिसंबर को दर्ज कराई गई। वैभव क्वात्रा के अनुसार, उनकी बहन यानिका की शादी 6 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा से हुई थी। दूसरी ओर, पत्नी से मारपीट का मामला शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा और विवेक बिंद्रा की गिरफ्तारी की मांग शुरू हो गई। वहीं, अटकलें हैं कि इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। हालांकि, पुलिस इस सवाल पर चुप्पी साधे हुई है।
पत्नी की हालत ठीक नहीं : यानिका के वकील वासू ने बताया कि मारपीट से यानिका की हालत ठीक नहीं है। वह और यानिका के परिजन नोएडा डीसीपी से मिलकर आगे की कार्रवाई के लिए बात करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को अधूरे स्टेटमेंट के साथ ही सिर्फ आधे पन्ने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद से यानिका और उनके भाई दोनों ही परेशान हैं। ऐसे में फुल स्टेटमेंट के साथ एफआईआर में संशोधन की बात करेंगे।
विवादों से पुराना नाता