आयकर विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इनकम टैक्स ने मुंबई क्षेत्र में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुसार इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के लिए 12वीं पास एवं एमटीएस और कैंटीन अटेडेंट पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित है. अधिकतम आय़ु सीमा इंस्पेक्टर के लिए 30 वर्ष, स्टेनोग्राफर और टैक्स असिस्टेंट के लिए 27 वर्ष एवं एमटीएस और कैंटीन अटेंडेंट के लिए 25 वर्ष है.
कुल 291 वैकेंसी निकाली गई हैं, जिनमें इंस्पेक्टर के 14, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 18, टैक्स असिस्टेंट के 119, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 137 और कैंटीन अटेंडेंट के 3 पद शामिल हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं उम्मीदवारों के पास अप्लाई करने के लिए 19 जनवरी तक का मौका है. कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर विजिट करें.