महासमुंद- जिले में पुलिस ने एक कार से 3 किलो 126 ग्राम सोना जब्त किया है। इसकी कीमत 2 करोड़ 6 हजार 400 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सिघोड़ा पुलिस ने हफ्ते भर के भीतर सोना तस्करी पर दूसरी कार्रवाई की है। गुरुवार को साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस की टीम नेशनल हाईवे-53 की अंतर्राज्यीय सीमा रेहटीखोल चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। तभी ओडिशा की तरफ से आ रही होंडा सिटी कार क्रमांक MH-26 AK 4501 छत्तीसगढ़ आ रही थी। पुलिस ने कार और सोना को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सोना तस्करी के मामलो को देखते हुए पुलिस डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को सौंपने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि, सोना पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से लेकर महाराष्ट्र के पुणे ले जाया जा रहा था।