दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश के आम अपर मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास फैमिली को सस्ती कारें उपलब्ध करा रही है. अब इस घरेलू कंपनी ने आम गरीब के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक बनाकर उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. अभी हाल के महीनों में इस कंपनी ने नेक्सन, टिगोर, टियागो के इलेक्ट्रिक मॉडल को बाजार में उतारा है. इसके साथ ही, उसने जनवरी में सबसे पॉपुलर टॉप सेलिंग एसयूवी टाटा पंच ईवी को भी बाजार में लॉन्च कर दिया है. टाटा मोटर्स यह चाहती है कि प्रत्येक नए प्रोडक्ट को एक नया सेगमेंट मिले. इससे नए ग्राहकों को ईवी अपनाने का मौका मिलेगा और यह तभी होगा, जब प्रोडक्ट आम आदमी के बजट के अनुकूल हो. इसके साथ ही, टाटा मोटर्स यह भी चाहती है कि आने वाले एक साल के दौरान वह कम से कम 1 लाख से अधिक ग्राहकों तक सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को पहुंचा दे. आइए, जानते हैं कि कंपनी का क्या प्लान है.
टाटा ने सबसे पहले नेक्सन ईवी को किया लॉन्च
सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लेकर टाटा मोटर्स के प्रबंधन निदेशक (एमडी) शैलेश चंद्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारा दृष्टिकोण यह रहा है कि प्रत्येक नए उत्पाद को एक नया सेगमेंट बनाना चाहिए. इससे नए ग्राहक को ईवी अपनाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को सस्ती ईवी कार अपनाने की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए सबसे पहले हम एक नेक्सन ईवी लेकर आए. इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी की कीमतें इस स्तर पर थीं कि हम एक निश्चित सेगमेंट में केवल एक सीमित रेंज ही दे सकते थे. हमारे सामने चुनौती यह थी कि हम नई ईवी को कीमत की सीमा शर्तों को पूरा करते हुए आईसीई के समान 25 फीसदी प्रीमियम के भीतर रख सकें. उन्होंने कहा कि बैटरी की कीमतें कम हुईं, तो हमने नेक्सन की रेंज बढ़ाने का पहला कदम उठाया. उसके बाद, जैसे-जैसे बैटरी की कीमतें और कम हुईं, हमने सबसे किफायती उत्पाद लॉन्च किया. इनमें सबसे कम कीमत वाली टियागो ईवी भी शामिल है.