जानिए ”रामायण” में राम बने अरुण गोविल, सीता और लक्ष्मण सहित इन कलाकारों को कितनी फीस मिली थी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामानंद सागर के ‘रामायण’ के एक एपिसोड को बनाने में लगभग नौ लाख रुपये खर्च होते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इतने पैसे खर्च करने के बाद 40 लाख रुपये तक का कलेक्शन हो जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामानंद सागर के ‘रामायण’ टोटल 78 एपिसोड थे और इससे 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई थी.

अरुण गोविल- राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को इस सीरियल के लिए कुल 40 लाख रुपए मिले थे. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया था.

दीपक चिखलिया- माता सीता के किरदार को खूबसूरती से निभाने वाली दीपक चिखलिया को इस सीरियल में अपने रोल के लिए 20 लाख रुपए दिए गए थे. उनको आज भी फैंस माता सीता के रोल में याद रखे हुए है.

सुनील लहरी – राम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को इस किरदार के लिए 25 लाख रुपए की फीस मिली थी.

दारा सिंह – मशहूर एक्टर दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था. उन्हें शो में इस रोल को निभाने के लिए 35 लाख रुपए मिले थे.

अरविंद त्रिवेदी- बहुचर्चित किरदार रावण के लिए रामानंद सागर ने अरविंद त्रिवेदी को चुना था, जिन्हें इस शो के लिए 30 लाख रुपए दिए गए थे.

 मुकेश रावल – रामानंद सागर के रामायण में विभीषण का किरदार निभाने वाले मुकेश रावल को अपने किरदार के लिए 14 लाख रुपए दिए गए थे.

बशीर खान – रामायण में अंगद का किरदार निभाने वाले बशीर खान को अपने किरदार के लिए लगभग 8 लाख रुपए दिए गए थे.

 श्याम सुंदर- रामायण में सुग्रीव का रोल एक्टर श्याम सुंदर ने निभाया था. इस किरदार को करने के लिए उन्हें 12 लाख रुपए दिए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *