मोदी सरकार आज अपने कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट पेश करने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले कुछ घंटों में देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. अंतरिम बजट इसलिए है, क्योंकि चंद महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी. भले ही यह मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट है, बावजूद इसके आम लोगों को इस मिनी बजट से खासी उम्मीदें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के बजट में मोदी सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म जैसी योजनाओं का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ छोटे शहरों की महिला उद्यमियों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है. इतना ही नहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए साल 2019 के अंतरिम बजट की तरह इस बार भी टैक्स में छूट का ऐलान भी कर दे तो कोई बड़ी बात नहीं है. साथ ही गरीब और महिलाओं के लिए भी कुछ बड़े ऐलान हो सकता है.