आमतौर पर कई सारे कलाकारों को लेकर दावा किया जाता है कि फलाना कलाकार ने सबसे ज्यादा फिल्में की हैं. जब बॉलीवुड में इसकी बात होती है तो इसमें शक्ति कपूर, अनुपम खेर, ललिता पवार और कादर खान जैसे कलाकारों का नाम लिया जाता है. इन कलाकारों ने कई फिल्में की भी हैं. इसमें कोई दोराय नहीं. लेकिन ब्रह्मानंद के आगे ये सभी कलाकार भी नहीं टिकते. क्योंकि ब्रह्मानंदम अपने करियर में 1000 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और पिछले कुछ समय से तो खुद उन्होंने गिनना भी छोड़ दिया है कि उन्होंने कितनी फिल्में की हैं. साउथ की फिल्में हिंदी ऑडियंस भी भर-भरकर देखती है. इन फिल्मों में आपको हर दूसरी फिल्म में ब्रह्मानंदम तो दिख ही जाएंगे. वे एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वे शानदार लाइफ जीते हैं. उनके पास महंगी गाड़ियां भी हैं. वे अभी भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन अब पहले से काफी कम काम करते हैं.
पहले लेक्चरर बने फिर फिल्मों में आए
ब्रह्मानंदम का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था. उन्होंने मास्ट्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली और तेलुगू के लेक्चरर बन गए. लेकिन इस दौरान वे प्लेज और थिएटर से जुड़े रहे. उनका ये जुड़ाव उन्हें फिल्मों की तरफ खींचता हुआ लेकर चला गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा या यूं कहें कि फुरसत ही नहीं मिली. क्योंकि वे एक के बाद एक फिल्में करते चले गए. उन्होंने एक्टर क्रिस्टफर ली के रिकॉर्ड को तोड़ा जिनके नाम 857 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड था. साथ ही उन्होंने इसके बाद भी 150 से ज्यादा फिल्में की हैं लेकिन 997 फिल्में करने के बाद उन्होंने अपनी फिल्में गिननी छोड़ दीं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 28 सालों में 1024 फिल्मों में काम किया है. और इस वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले लिविंग एक्टर के तौर पर दर्ज है. उन्होंने सिर्फ साउथ की फिल्मों में ही काम किया है.