इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
भारत की पहली पारी 396 रनों पर सिमट गई है। इंग्लैंड को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने आक्रामक शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने डकेट को 21 के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल का अहम रोल रहा। इस युवा सलामी बल्लेबाज ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए 209 रनों की शानदार पारी खेली। यशस्वी के अलावा कोई भी भारतीय 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, वहीं उन्होंने भारतीय पारी के 50 प्रतिशत से अधिक रन बनाए। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 336 रनों से की थी। दूसरे दिन भारत ने 60 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए। अश्विन (20) और यशस्वी का शिकार जेम्स एंडरसन ने किया, वहीं रेहान अहमद ने जसप्रीत बुमराह को तो शोएब बशीर ने मुकेश कुमार को पवेलियन की राह दिखाई। इन तीनों ही गेंदबाजों को 3-3 विकेट मिले।