क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. बुधवार को जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 खिलाड़ियों को पछाड़कर नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रैंकिंग में नंबर 4 पर थे. लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने 15 विकेट चटकाते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया. बता दें नंबर 1 बनने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट में नंबर 1 बनना अपने आप में ही बड़ी बात है. वो क्रिकेट इतिहास के इकलौते गेंदबाज हैं जो हर फॉर्मेट में नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हो चुके हैं. बुमराह वनडे और टी20 में नंबर 1 बन चुके थे और अब टेस्ट में भी उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. यही नहीं बुमराह नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग तक पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *