रायपुर- डिप्टी CM पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव ने कहा कि नगर निगम और एनएचएआई ने कोई निर्माण काम नहीं किया है। हालांकि, वहां रोड पर डिवाइडर निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम हुआ है। तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक डिवाइडर और उसके सौंदर्यीकरण के काम की अब संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति जांच करेगी। साथ ही गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने बुधवार को सदन में ये घोषणा की। दरअसल, सदन में विधायक अजय चंद्राकर ने प्रश्नकाल में तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक डिवाइडर और उसके सौंदर्यीकरण के काम का मुद्दा उठाया।
अरुण साव ने कहा कि 13 जून 2022 को नगर निगम ने एनएचएआई को पत्र लिखा था। एनएचएआई के जवाब के बाद निविदा जारी की गई। इस बीच सूचना मिलने पर अफसरों की टीम ने मौके का जायजा लिया था। काम कौन कर रहा है, यह पता नहीं चला। लिहाजा, काम को निरस्त कर दिया गया। बता दें कि एनएचएआई के जवाब के बाद नगर निगम ने 2 करोड़ 36 हजार रुपए के अनटाइड फंड से 26 अक्टूबर 2022 को निविदा जारी की थी।