योगेश यादव/बलौदाबाजार- शराब दुकान में ओवर रेट और लापरवाह कर्मचारियों पर गिरेगी गाज,, जिला आबकारी विभाग और प्लेसमेंट कंपनी ने ली जिले के सभी शराब दुकानों के सुपरवाइजरों की बैठक,, बैठक में शराब दुकानों में कार्यरत सुपरवाइजर को दिए गए निर्देश,, साथ ही शराब के ओवर रेट को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए। ताकि ओवर रेट की शिकायत मिलने पर तत्काल टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त आर. संगीता के निर्देश के बाद जिला आबकारी विभाग ने शराब दुकान के सुपरवाइजरों की बैठक ली। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी एल. के. गायकवाड़ और सुमीत फैसिलिटीज पुणे के ऑपरेशन डायरेक्टर सुनील कुम्भारकर द्वारा जिले के समस्त देशी- विदेशी मदिरा दुकानों के सुपरवाजरो की संयुक्त मीटिंग ली गई।
वही जिले के सभी शराब दुकानों में कार्यरत सुपरवाइजर भी मौजूद रहे। आबकारी विभाग और प्लेसमेंट द्वारा सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि शराब पर ओवर रेट और मिलावट खोरी ना करे अगर ऐसा करते शिकायत मिली तो संलिप्त कर्मचारियों को हटा दिया जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही प्लेसमेंट कंपनी द्वारा शराब दुकान में ओवर रेट के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसमें अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो तत्काल टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है और शिकायत दर्ज की जा सकती है।