प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लाख लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटने वाले हैं. यह सभी विभिन्न सरकारी विभागों एवं संस्थाओं में अलग-अलग पदों पर नियुक्त हुए हैं. यह कार्यक्रम 12 फरवरी को रोजगार मेला के अंतर्गत किया जाएगा. रोजगार मेला एक साथ देश की 47 जगहों पर आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही नई दिल्ली में कर्मयोगी भवन के फेज 1 के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया जाएगा.
नई नौकरियां पैदा करने पर ध्यान दे रही सरकार
पीआईबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रोजगार मेला देश में नौकरियां पैदा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. सरकार नई नौकरियां देने को प्राथमिकता से बढ़ावा दे रही है. पीएम मोदी इन सभी एक लाख लोगों को 12 फरवरी सुबह 10.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र देंगे. साथ ही नवनियुक्त कर्मचारी ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ (Karmayogi Prarambh) के जरिए ट्रेनिंग भी लेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत कर्मयोगी पोर्टल पर 880 से भी ज्यादा ई लर्निंग कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इन्हें किसी भी डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
केंद्र और राज्य सरकार एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मिली नौकरियां
जानकारी के अनुसार, यह एक लाख नौकरियां केंद्र और राज्य सरकार एवं केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों द्वारा दी गई हैं. इनमें राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा, परमाणु ऊर्जा, रक्षा विभाग, वित्तीय सेवा, स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आदिवासी मामलों का मंत्रालय और रेलवे शामिल है. पीआईबी के अनुसार, रोजगार मेले के जरिए युवाओं को और ज्यादा अवसर मिलने की उम्मीद है. यह कार्यक्रम उनको नेशनल डेवलपमेंट से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा.